पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा,अपराधी गिरफ्तार

गोंडा। जिले की इटियाथोक पुलिस ने मंगलवार को चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी के सामान सहित 01 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया,कि थाना क्षेत्र के गांव बस्ती निवासी विष्णु कुमार शुक्ल उर्फ लल्लू पुत्र प्रताप नारायण शुक्ल को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से 01 किलो 20 ग्राम अवैध गांजा,40 किलो चावल व 38 किलो गेहूं, एक गैस सिलेण्डर, एल्युमिनियम का पतीला व दो बोरा गेहूं, 2334 रुपए के सिक्के व 700 रुपए नकदी समेत एक अदद् हैंड पाईप की हैंडल बरामद किया गया।