गांव में खेल मैदान बनने से निखरेगी प्रतिभा, खंड विकास अधिकारी

गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के हिंदू नगर खास ग्राम पंचायत के युवाओं को नए वर्ष में खेल मैदान की सौगात मिलेगी। गांव में लाखों रुपये की लागत से निर्माणाधीन खेल मैदान का कार्य अपने चरम पर है।ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है।इसी क्रम में इटियाथोक ब्लाक के हिंदू नगर खास ग्राम पंचायत में 24 लाख 35 हजार की लागत से खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है।अब तक 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।नए साल में कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने बताया,कि खेल मैदान को विभिन्न प्रकार की खेल सामग्रियों से लैस किया जाएगा।खेल मैदान में स्टोर रूम,ड्रेसिंग रूम,साइकिल स्टैंड,बैठने के लिए बेंच और शौचालय,टीन शेड,400 मीटर लंबा ट्रैक,वॉलीबाल,कबड्डी,फुटबॉल,बैडमिंटन एवं क्रिकेट स्टेडियम होगा।इसके साथ ही वहां पौधरोपण के साथ चारों कोने पर घास लगाई जाएगी।टहलने के लिए फुटपाथ का निर्माण के साथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी।

सेना की तैयारी करने वाले युवाओं को मिलेगा ज्यादा लाभ

प्रधान पति सिरताज खान का कहना है,कि खेल मैदान बन जाने से युवा सेना,अर्द्धसैनिक बल,पुलिस, सीआरपीएफ के लिए शारीरिक तैयारी कर सकेंगे। युवाओं को अब अपने गांव से बाहर निकलकर और जान जोखिम में डालकर सड़कों पर नहीं दौड़ना पड़ेगा।खेल मैदान बन जाने से गांव के युवाओं की खेल प्रतिभा भी निखरेगी।अधिकतर गांवों में खेल मैदान नहीं हैं।ऐसे में ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर नहीं पाती है।