गन्ना ट्रॉली में दबकर तालाब में डूबे युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम

गोण्डा की लोकल खबरें राजन कुशवाहा की यह रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के करनैलगंज मार्ग पर गुरुवार की शाम को अमृत बाबा के समीप एक तालाब में गन्ना लादकर मिल जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से गन्ने के ढेर में दबकर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस आधार कार्ड के जरिए घरवालों को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से बड़े मशक्कत के बाद जेसीबी से किसी तरह गन्ना को हटवाकर घायल युवक को निकलवाया। एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को सीएचसी भिजवाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर पहुंचे। और चीख पुकार मच गया। अस्पताल में पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी रही है।

मृतक के भांजा अर्जुन यादव ने बताया कि उसके मामा चरसड़ी बल्ले वैश्य पुरवा निवासी गुल्ले यादव उम्र तकरीबन 35 वर्ष पुत्र ननकु यादव ट्रॉली ट्रैक्टर पर गन्ना लादकर मैजापुर मिल जा रहे थे। करनैलगंज मार्ग पर ट्रॉली ट्रैक्टर पलटने से युवक तालाब में गिरकर डूब गया। और गन्ने के ढेर में दब गया। इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।