चंदौली- चकिया, ब्लॉक के इस सेक्रेटरी के खिलाफ लगा गबन का आरोप चकिया कोतवाली में पड़ा तहरीर, जांच कर होगी एफ आई आर दर्ज

चंदौली-चकिया तहसील क्षेत्र के सेमरौर उत्तरी मैं प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी गबन का मामला प्रकाश मैं आया है हालांकि आपको बता दें चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से दस से लेकर बीस हजार तक की वसूली की गई यह मैं नहीं बयां कर रहा हूं खुद लाभार्थी बयां कर रहे हैं लाभार्थियों ने बताया कि हर किस्त पर सेक्रेटरी द्वारा ₹5000 की मांग होती है और ना देने पर उनको डराया धमकाया जाता है हालांकि एक मामला और प्रकाश में आया है सेमरौर निवासी मंसा देवी इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं गया लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्ट साबित कर रहा है कि उनके आवास में पैसा गया है सेक्रेटरी द्वारा बताया गया कि यह पैसा किसी अन्य के खाते में चला गया है जो कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बहुत बड़ी गड़बड़ी सामने आया है और लाभार्थी से पैसा भी ले लिया गया इस आवास के नाम पर, इस दौरान लाभार्थी के साथ चकिया ब्लॉक के प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं भाजपा नेता हरिनारायण वैभव चकिया कोतवाली पहुंचकर क्षेत्राधिकारी के समक्ष तहरीर दिया गया क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा की इसकी जांच एवं ऊपर के पंचायती राज अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा एवं सेक्रेटरी द्वारा वसूली की गई धनराशि वापस कराया जाएगा लाभार्थियों को इस दौरान कोतवाल रहमतुल्लाह खा उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव एवं सेमरौर ग्रामवासी मौजूद रहे