राजस्थान/चितौड़गढ़ - बेगूं में रात्रि जागरण में लगे साउंड सिस्टम चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। बेगूं कस्बे की रेगरबस्ती में एक मंदिर पर रात्रि जागरण के लिए लगाए गए साउंड सिस्टम के स्पीकर एवं मशीन चोरी करने के मामले में बेगूं थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साउंड सिस्टम की मशीन एवं स्पीकर बरामद किया है। कि विगत 22 अक्टूबर को प्रार्थी वार्ड नं 13 से पार्षद रतनलाल पिता लादूलाल रेगर ने बेगूं पुलिस थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 13 रेगरबस्ती में रामदेव जी मंदिर पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें भजन चलाने के लिए साउंड सिस्टम के स्पीकर एवं मशीन लगाई गई। रात्रि जागरण के पश्चात सभी मोहल्लेवासी अपने घर चले गए, इस बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर साउंड सिस्टम का स्पीकर एवं मशीन चुराकर ले गए। उक्त शिकायत पर बेगूं थाना पुलिस ने धारा 457 एवं 380 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर एएसआई हरिराम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम द्वारा सम्पति सम्बंधी अपराधों के चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में शिवलाल उर्फ शिवलिया पिता बाघा कंजर उम्र 30 साल निवासी जोधा पटेल की खेड़ी द्वारा अपराध कबूल करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त की सूचना पर अभियुक्त के मकान से साउंड सिस्टम की मशीन एवं स्पीकर बरामद किया गया। बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी बलात्कार, लूट, चोरी, मारपीट, आबकारी एवं आर्म्स एक्ट में कुल 14 प्रकरण दर्ज है।