पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के द्वारा थाना बरखेड़ा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान दिए गए उचित दिशा निर्देश।

पीलीभीत पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा थाना बरखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, मैस आदि का निरीक्षण किया तथा थाने के आगन्तुक रजिस्टर को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थानाध्यक्ष बरखेड़ा को थाना परिसर व कार्यालय में साफ-सफाई रखने व आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था व उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बीसलपुर, थानाध्यक्ष बरखेड़ा व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।