राजेन्द नगर में स्थित चंद्रकांति हॉस्पिटल में मरीजो के परिजनों को खुद स्ट्रेचर पर मरीज लेकर जाना पड़ेगा परिजनों को खुद खींचना पड़ेगा स्ट्रेचर हॉस्पिटल स्टाफ की बहुत बड़ी लापरवाही आयी सामने*

बरेली राजेन्द नगर स्थित चंद्रकांति हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिजनों के साथ होती है अभद्रता बिल्कुल आपको बता दूं भीम आर्मी बरेली मंडल के मंडल संगठन सचिव विकास अंबेडकर का एक्सीडेंट हो गया था जो कि उनके परिजनों ने उन्हें चंदकान्ति हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा विकास अंबेडकर के साथ और भी परिजनों के साथ काफी अभद्रता हुई हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों ने काफी उनके साथ अभद्रता की इमरजेंसी में अंदर ले जाना और बाहर निकालना महज एक घंटा लगा होगा इसके ही उन्होंने ₹9000 बिल बना दिया वही हॉस्पिटल के व्यवहार से उनके परिजनों ने उन्हें तुरंत वहां से डिस्चार्ज कराया और और दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया बही जब चंदकान्ति हॉस्पिटल से बाहर निकले तो उनके परिजनों ने उन्हें खुद स्ट्रेचर पर लिटा के बाहर लेकर आए हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें गेट तक छोड़ने की कोई जरूरत नहीं समझी क्या चंद्रकांति हॉस्पिटल में मरीजों के साथ और उनके परिजनों के साथ इसी तरीके का व्यवहार होता है की परिजनों को खुद स्टेटर खींचना पड़े