सफाई कर्मी नदारद, कस्बे में गंदगी का अंबार

गोंडा।पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सरकार साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रही है।ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन तैनात किए गए अधिकतर सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते हैं। इसकी वजह से ब्लॉक क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों की गलियों में गंदगी का अंबार है।इसका जीता जागता नमूना विकास खंड इटियाथोक की ग्राम पंचायत करमडीह कला के सदाशिव कस्बे में देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों की मानें,तो शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।गांव के शब्बीर अहमद,यज्ञ राम मिश्र,विनोद कुमार,दुर्गेश कुमार,रामू,राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, वासुदेव आदि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता है। इससे चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।नालियां पूरी तरीके से चोक हो चुकी हैं।कंपोजिट विद्यालय, पंचायत भवन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत बाजार में जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है और संक्रामक बीमारी की आशंका बनी हुई है।प्रधान प्रतिनिधि लल्लन तिवारी का कहना है कि सफाईकर्मी के न आने से सभी परेशान है।मामले में एडीओ पंचायत परमात्मा दीन का कहना है,कि संबंधित सफाई कर्मी का वेतन रोक दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।