सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम

गोंडा।इटियाथोक थाना क्षेत्र के करमडीह कला ग्राम पंचायत के मजरे पंडित पुरवा निवासी एक युवक की देहात कोतवाली क्षेत्र में बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव निवासी सतीश कुमार शुक्ल (30) पुत्र रामकरन शुक्ल की मौत मंगलवार की रात को देहात कोतवाली क्षेत्र में सुभागपुर के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी। युवक बाइक से अपने घर आ रहा था,तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक की पारिवारिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण गोंडा शहर में पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बुधवार सायं शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।