संस्कृत गुरुकुल निर्माण के लिए भूमि पूजन,यहां पढ़ाई के साथ मिलेगा वेदों का ज्ञान

गोंडा।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया ग्राम पंचायत के भीखम पुरवा गांव में संस्कृत गुरुकुल के नवनिर्माण के लिए 0.121 हेक्टेयर भूमि पर बुधवार को पूजन हुआ।कार्यक्रम में गुरुकुल के संरक्षक मनोज मिश्र ने भूमि पूजन के उपरान्त संबोधन में भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय सेवा संस्थान द्वारा संचालित संस्कृत गुरुकुल को बढ़ावा देने के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा, कि यहगुरुकुल पाठशाला पूर्ण रूप से आवासीय व नि:शुल्क होगी। इस मौके परप्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मनीष पांडे व सुधीर शुक्ल ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कराते हुए पाठशाला की आधारशिला रखी।आचार्य शिव प्रसाद तिवारी ने बताया, कि वेद पाठशाला से क्षेत्र के शिष्यों का सर्वांगीण विकास होगा साथ ही संस्कार व वैदिक परंपरा स्थापित होगी संरक्षक मनोज मिश्र के कार्यों की सभी ने सराहना की।विनोद उपाध्याय, राजू तिवारी, शत्रुघ्न दूबे, रामकुमार तिवारी, विनोद कुमार मिश्र, आलोक तिवारी, शिव मोहन तिवारी, पवन कुमार तिवारी, प्रमोद मिश्र, ऋषभ,गोकरन, सुनील वर्मा बंधु सहित क्षेत्रवासी व ग्रामीण मौजूद रहे।