भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में हुई संपन्न

मुंगेली/ भारतीय जनता पार्टी मुंगेली ग्रामीण मंडल की बैठक अटल परिसर जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हुई ।जिसमें मुख्य रूप से मोर आवास मोर अधिकार विषय पर चर्चा हुई।
जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस की निक्कमी प्रदेश सरकार ने गरीबो का प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाख आवासों को राज्यांश नहीं देने के कारण वापस कर दिया है,केंद्रीय मंत्री गण भूपेश बघेल सरकार को आवास के संबंध में आग्रह करते रहे इसके बाद भी गरीबों के लिए आवास बनवाने में भूपेश बघेल सरकार ने रुचि नहीं ली। कांग्रेस के पंचायत मंत्री रहे टीएस सिंहदेव काम नहीं करा पाने से नाराज हो कर अपना पंचायत मंत्री का प्रभार ही छोड़ दिया। ऐसे गरीब विरोधी भूपेश बघेल सरकार को हटाकर गरीबों को आवास दिलवाना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए होने जा रहे आंदोलनों में अपने साथ हितग्राहियों को लेकर आवें। जिलाध्यक्ष ने नए मतदाताओं के नाम जुड़ वाले के कार्य मे बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। संचालन अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने तथा आभार महामंत्री राजीव श्रीवास ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ,मंडल प्रभारी पूर्व विधायक विक्रम मोहले,जेठू सिंह,मानसिंह मोहले,सुनील पाठक,कोटूमल ददवानी,शंकर सिंह ठाकुर,मानस बैस,मनीसिंह ठाकुर,शैलेंद्र तिवारी,राजीव श्रीवास,विश्वधर ठाकुर ,धनीराम साहू,बिसाहू पटेल,गोवर्धन यादव,बराती साहू,पुनाराम साहू,अशोक साहू,घनस्याम कुर्रे, संतोष साहू,सुखराम साहू,भोलू खांडे, सुरेश नवरंग,गनपत राजपूत,ज्ञान सिंह राजपूत,जितेंद्र दिवाकर,मेलाराम साहू,सुरेश बंजारा,नरेश शर्मा,प्रभात साहू,राजेन्द्र साहू,रामाधार साहू,चन्द्रकिशोर वैष्णव, सुबिराम सप्रे, संजय पाठे, दिलहरन पुरैना,दिनेश जायसवाल,बीरेंद्र साहू,राजेन्द्र श्रीवास्तव,दिनेश साहू,अशोक साहू बल्ला साहू आदि उपस्थित रहे।

मुंगेली नगर मण्डल की बैठक 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिलाभाजपा कार्यालय मुंगेली में आयोजित है। जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक व मण्डल प्रभारी धनेश साहू उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे। उक्ताशय की जानकारी मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर ने दी है।