नहर में मिला युवक का शव मचा हड़कंप

गोंडा।थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी युवक का शव बुधवार सुबह सरयू नहर में मिला। युवक के परिवार व ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है,कि मृतक शराब के नशे का आदी था और नशे के हालत में नहर में गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल, इस बात की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर असिधा के बीच नहर में अयाह गांव के मन्नाराम (34) पुत्र ननके का शव मिला है।खबर है, मंगलवार शाम वह शराब के नशे में धुत था और सरयू नहर पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अस्थाई पुल को पार कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। बुधवार सुबह जब गांव के लोग खेत की तरफ गए तो नहर में शव देख कर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।