संविधान दिवस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया

गोंडा। संविधान दिवस पर राजनीतिक दलों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद किया। उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।इटियाथोक कस्बा स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर एडवोकेट, राजाराम सोनकर, त्रिवेणी पांडे व जिला मीडिया प्रभारी अभिमन्यु सोनकर ने समस्त देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजाराम सोनकर ने कहा, कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने दो वर्ष 11 माह 18 दिन के अंदर दिन-रात एक कर संविधान की रचना की। 26 नवंबर 1949 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को संविधान समर्पित किया। मुख्य अतिथि त्रिवेणी पांडे ने कहा, कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव राव आंबेडकर का मानना था कि आजादी का मतलब सिर्फ अधिकार पाना भर नहीं है, हमारे संविधान सरकार और नागरिकों के साथ ही उनके कर्तव्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया है। मौके पर मौजूद स्कूली छात्र-छात्राओं ने बाबा साहब को नमन करते हुए शपथ ली, कि हम सब भारत के संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे।मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर एडवोकेट, शांति गौतम,सावित्री देवी मिश्रा, श्रीमती माधुरी देवी सोनकर, अदिति सोनकर, बाबूलाल गौतम, पार्वती पासवान, विजय सोनकर, रवि प्रकाश सोनकर, श्री राम पासवान, ननके पासवान, श्रवण कुमार सोनकर, नाजिया खातून, बकरीदी, जिला मीडिया प्रभारी अभिमन्यु सोनकर उपस्थित रहे।