चेक बाउंस के मामले में जितेंद्र अग्रवाल हुए गिरफ्तार।

पैसे के लेनदेन में जिस घर में हुई थी फायरिंग उसको किया कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार।

सीजीएम न्यायालय सरगुजा के द्वारा गिरफ्तारी वारंट किया गया था जारी ।

कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के विगत 1 दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर ओड़गी के निवासी जितेंद्र अग्रवाल के घर में फायरिंग हुई थी, आपको बता दें कि अंबिकापुर के निवासी को जितेंद्र अग्रवाल के द्वारा चेक दिया गया था,जिस खाते का चेक दिया गया था उसमें पैसे नहीं थे, उस व्यक्ति के द्वारा बैंक में चेक लगाया गया तो वह बाउंस हो ,जिसे वो सीजीएम न्यायालय सरगुजा में लगाया गया था। जिसे आज सीजीएम न्यायालय सरगुजा के द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। वारंट कोरिया थाना पुलिस के पास पहुंचा वह कोरिया पुलिस के द्वारा पुलिस के द्वारा जितेंद्र अग्रवाल को उसके घर से उठाकर थाना ले आ गया जिसे कल सरगुजा न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि जितेंद्र अग्रवाल के ऊपर शिवपुर चरचा में भी धोखाधड़ी व चेक बाउंस का मामला सामने आया है जिसमें प्रार्थी के द्वारा अपने आवेदन में 165000 की शिकायत की गई है। प्रार्थी को 150000 का चेक दिया गया था जिसे प्रार्थी के द्वारा अपने एक्सिस बैंक में चेक लगाया गया था, पैसे ना आने पर प्रार्थी के द्वारा बैंक जाकर पूछने पर पता चला कि खाते में पैसे ना होने के कारण चेक बाउंस हो चुका है,अब देखना यह है कि प्रशासन आखिर क्या कार्यवाही करती है ऐसे व्यक्ति पर और कब तक प्रार्थीयो को मिलेगा उनके हक का पैसा।