वृंदावन से आई रासलीला की नृत्य नाटिका ने किया मुग्ध

गोंडा।छह दिवसीय रासलीला के पहले दिन श्रद्धालु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की उमंग में डूब गए।श्री कृष्ण व राधा के प्रेम व श्रृंगार रस में भीगे भजनों से माहौल कान्हा मय हो उठा।कन्हैया की रासलीला को इंद्रधनुषी मंच पर वृंदावन से आए कलाकारों ने जीवंत कर दिया।नन्हे मुन्नों ने राधा कृष्ण का रूप धर उल्लास को दूना कर दिया।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के सदाशिव बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में गुरुवार सायं बांके बिहारी की रासलीला पर आधारित नृत्य नाटिका ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।लोक कलाकारों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की लीला का मंचन किया।बतौर मुख्य अतिथि रमाशंकर मिश्र सांसद गोंडा प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि अमरदीप तिवारी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय व सुनील तिवारी रहे। इस दौरान आयोजक मंडली के सदस्य अंकुर मिश्र,राजेश तिवारी, भागीरथ शुक्ल,दीपक, सत्य प्रकाश शुक्ल,सतीश वर्मा, घनश्याम वर्मा, कृष्णा सोनी, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार,चंद्र प्रताप, रामदल शुक्ल,उमाशंकर,रानू मिश्र, विनीत मिश्र व प्रधान प्रतिनिधि लल्लन तिवारी मौजूद रहे।