गांव में निकला 8 फीट लंबा अजगर, दहशत में आए लोग

गोंडा।क्षेत्र के एक गांव में विशाल अजगर सांप मिलने पर दहशत फैल गई। अजगर की लंबाई करीब 8 फीट और वजन लगभग 30 किलोग्राम बताया जा रहा है। डरे सहमे लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा दिया। जानकारी के मुताबिक, इटियाथोक ब्लॉक के सिसई बहलोलपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत गांव सिसई में बुधवार सायं एक अजगर आ गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर लिया। वन दरोगा ओम प्रकाश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया,कि पकड़ा गया अजगर सांप करीब 8 फुट लंबा है। वह 30 किलो वजन का है। उसकी उम्र करीब 4 से 5 साल के बीच आंकी जा रही है। अजगर सांप को रमवापुर हरदो पट्टी जंगल में छोड़ दिया गया है। बता दें, अजगर अक्सर घने जंगलों में पाए जाते हैं। मगर बारिश के दिनों में यह नदियों में ज्यादा पानी आने व भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं। अजगर छोटे जानवरों से लेकर खरगोश, लोमड़ी, बिल्ली जैसे बड़े जानवरों को भी अपना शिकार बना कर निकल लेते हैं। हालांकि यह सांप जहरीले नहीं होते हैं।