भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया गलत, बोले- पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होता तो पुलिस करती गिरफ्तारी* 

भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव से पहले कांग्रेस PCC चीफ मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता कर सनसनीखेज खुलासा किया है. मरकाम ने संगीन इल्जाम लगाते हुए BJP प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम बलात्कार, देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट का आरोपी बताया है. वहीं इन आरोपों के बाद प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का बयान सामने आया है. ब्रह्मानंद नेताम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.बता दें कि, भानुप्रतापपुर विधानसभा के BJP प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि, मैं इस तरह के किसी भी कृत्य में संलिप्त नहीं हूं और जिस समय की यह बात कर रहे हैं उस समय में झारखंड जमशेदपुर गया ही नहीं था. यदि पॉक्सो एक्ट के तहत मुझ पर मामला दर्ज होता तो पुलिस मेरी गिरफ्तारी करती. मुझे आज तक गिरफ्तार भी नहीं किया गया है. जहां तक मामला छुपाने की बात है तो ऐसा है ही नहीं तो छुपाने की बात कहां से आई.