बहराइच: मिहींपुरवा ग्यारह बजे के बाद पंचायत भवन मे लटकता रहा ताला

बहराइच मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत सेमरी घटही मे पंचायत सहायक पंचायत भवन में ग्यारह बजे के बाद भी लटकता रहा तला सरकार गोल्डन कार्ड,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन को लेकर तेजी से कार्य करने के लिए
हर ग्राम पंचायत भवन मे पंचायत सहायक,के पदों पर भर्ती किया है। सरकार को ठेंगा दिखा रहे। पंचायत सहायक जानकारी के लिए पंचायत सहायक को फोन किया गया उनके द्वारा आवाज़ ना आने का बहाना बता कर फोन को कट कर दिया गया सूत्रों की माने तो आए दिन देर से खुलता है। पंचायत भवन और चार बजे से पहले बन्द हो जाता है। पंचायत भवन अब देखना यह है। की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या कारवाई होती है।