सभापति की हठधर्मिता एवं भेदभाव पूर्ण रवैया को लेकर आयुक्त का घेराव 


वार्ड 13, 14 के वासियो ने धरना दिया एवं आयुक्त का घेराव किया
चित्तौड़गढ़ वार्ड 13 व 14 के निवासीयों ने वार्ड मे व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षद छोटूसिंह शेखावत, पार्षद शान्तिलाल जाट के नेतृत्व मे नगर परिषद कार्यालय मे धरना दिया एवं आयुक्त रविन्द्रसिंह का घेराव किया। सभापति की हठधर्मिता से वार्डो में कोई कार्य नही हो रहा है।
बजरंग कॉलोनी की 69ए के अन्तर्गत लगी पत्रावलियों का निस्तारण करने, वीर रेजीडेन्सी कॉलोनी मे सड़क निर्माण, नाली निर्माण एवं रोड़ लाईटे लगाने , पुलिस लाईन ए-ब्लॉक में अधूरे पड़े पार्क का काम पूरा कराने , सांवरिया पार्क का अधुरा पड़ा कार्य पूरा कराने, दधिची नगर स्थित पार्क को विकसित करने, नाली निर्माण एवं सफाई निम्न स्थानों पर सुभाष कॉलोनी, दधिचीनगर, ज्योतिनगर, वन्दन विहार, अम्बिकापुरी, पुलिसलाईन, करणीमाता का खेडा, हाउसिंग बोर्ड, द्वारिकानगर, पेयजल हेतु वार्डो में बन्द पड़ी मोटरो को ठीक करने बाबत एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में रोड़ लाईटे ठीक करने एवं नयी रोड़ लाईटे लगाने हेतु वार्डवासियो ने आयुक्त रविन्द्रसिह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन, घेराव एवं धरने मे पार्षद छोटूसिंह शेखावत, पार्षद शिव शर्मा, पार्षद शांिन्तलाल जाट, पूर्व पार्षद हरिश गुरनानी, बहादुर बैरवा, सहित सैकड़ो महिला एवं पुरूषों ने जमीन पर बैठ कर धरना प्रर्दशन किया।
आयुक्त रविन्द्र यादव ने आश्वस्त किया कि बजरंग कॉलोनी की फाईलों का निस्तारण 25 नवम्बर तक कर दिया जाएगा एवं रोड़ लाईट , सफाई , नाली रिपेयर , पार्को का काम, पेयजल मे लगी मोटरें एंव पाईप लाईन आदि कार्यो को प्राथमिकता से अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा।