बिरसा मुंडा जन्म जयंती पर आदिवासी समाज की बेटियां होती रहीं परेशान, जिम्मेदारों का नहीं था ध्यान... विधायक और अधिकारी सवालों के गोल- मोल देते रहें जवाब... क्या है पूरा मामला देखें...

बिरसा मुंडा जन्म जयंती पर आदिवासी समाज की बेटियां होती रहीं परेशान, जिम्मेदारों का नहीं था ध्यान... विधायक और अधिकारी सवालों के गोल- मोल देते रहें जवाब... क्या है पूरा मामला देखें...

जोबट

हर्ष उल्लास से मनाई गई बिरसा मुंडा जन्म जयन्ती व जनजाति गौरव दिवस,जोबट नगर में शोभायात्रा निकाल कर दिया सन्देश...

पूरा प्रदेश आज बिरसा मुंडा जन्म जयन्ती व जनजाति गौरव दिवस मना रहा है,इस भव्य कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बच्चों की कहीं ना कहीं अवहेलना की गई जिससे वे नाराज दिखाई दिए, अभी मौसम भले ही सर्दी का चल रहा हों, पर आलीराजपुर ज़िले के जोबट में गर्मी का मौसम जैसा ही लग रहा है, आज के कार्यक्रम में धूप में आदिवासी समाज के बच्चों को घंटो बिठाया गया, जबकि सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, नेता, समाजसेवी आदी वहां पर थे, जिनका एक बार भी इन बच्चों की ओर ध्यान नहीं गया। वहीं पत्रकारों के सवाल पर विधायक और अधिकारियों ने गोल- मोल जवाब देते हुए कन्नी काट ली।

प्रशासनिक कार्यक्रम में बच्चों का खासा उत्साह तो नहीं मगर दिखी नाराज़गी

महान क्रान्तिकारी बलिदानी वीर शहीद भारत में आजादी के योद्धा विश्व मे आदिवासी समाज के आदर्श माने जाने वाले अंग्रेज शासन का वीरता पूर्वक मुकाबला करने वाले वीर योद्धा बिरसा मुंडा की जन्म जयन्ती को भव्य रूप से जोबट नगर में मनाया गया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा भी निकाली गई, इस शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में मुख्य रुप से जोबट एसडीएम, जोबट तहसीलदार, सीएमओ, एसडीओपी व अन्य प्रशासनिक अमला व विभाग के व्यक्तियों के साथ आदिवासी समाज के व्यक्ति शामिल हुए, नगर में मुख्य मार्ग से होते हुए स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर में बिरसा मुंडा के अनेक नारो से अलग पहचान बनाई, इस कार्यक्रम की शुरुआत जोबट के गायत्री मंदिर प्रांगण से हुई, जो मुख्य मार्ग से होते हुए बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान तक पहुंची, जहां सभी आदिवासी समाज के व्यक्तियों ने मिलकर इस भव्य कार्यक्रम को हर्ष के साथ मनाया। मगर कई छात्र-छात्राओं का कहना था कि उन्हें खेल मैदान मैं कड़ी धूप में कई घंटे तक बिठाया गया, वही इस बात को लेकर पत्रकारों ने जब विधायक एवं अधिकारियों से सवाल पूछे तो वे गोल- मोल जवाब देते दिखाई दिए।