बालदिवस पर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ

गोंडा। चाचा जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस पर स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।सोमवार को इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला कठौवा में बच्चों ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटा।प्रधानाध्यापक अशोक यादव,सहायक अध्यापक दिलीप वर्मा, अखिलेश मिश्र,पृथ्वीराज,गरिमा चतुर्वेदी, चाइल्डलाइन सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव,हिना रायनी,पुलिस चौकी भवानीपुर खुर्द के इंचार्ज सुरेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि रवि चतुर्वेदी, आरक्षी जगदीश राय, रणजीत यादव मौजूद रहे।प्रधानाध्यापक श्री यादव ने कहा कि विभाजन की विभीषिका से गुजरे देश को अपने नेतृत्व से एकता के सूत्र में बांधे रखने का श्रेय पंडित नेहरू की सेकुलर नीति व वैज्ञानिक सोच को जाता है। उन्होंने कहा नेहरू ने यूरोप के विकसित देशों की तर्ज पर भारत में औद्योगिकरण की नींव रखी।चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर इटियाथोक सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव ने बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार बर्दाश्त न करने का संकल्प दिलाया। सहयोग के लिए 1098 पर फोन पर सूचना देने की सलाह दी।बच्चों ने कहा कि मुसीबत आने पर 1098 पर काल कर सहायता लेंगे। श्री यादव ने बताया कि दोस्ती सप्ताह में 20 नवंबर तक ब्लाक, सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम कर लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।