पारिवारिक विवाद के 32 मामलों का हुआ निस्तारण

बहराइच। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय शेषमणी की अध्यक्षता में न्यायालय में लम्बित कुल 32 पारिवारिक विवाद का निस्तारण किया गया। पक्षकारों के मध्य सुलहवार्ता हेतु गठित किये गये न्यायिक पीठ द्वारा पक्षकारों को बुलाकर सुलह-समझौता कराने का प्रयास किया गया। परिणामतः 08 वैवाहिक जोड़े अपने विवाद को भूलकर साथ रहने को तैयार हो गये। वैवाहिक जोडांे के मध्य सुलहवार्ता में परामर्शदाता आलोक श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।