शिक्षामित्र पर कूट रचित अंकपत्र से नौकरी पाने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

गोंडा।शिक्षा मित्र पर कूट रचित अंकपत्र लगाकर विगत कई वर्षों से नौकरी करने के आरोप लगे हैं।शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा मामला संज्ञान में लेकर जांच कराने के आदेश दिए जाने की बात कही जा रही हैं।इटियाथोक विकासखंड के गांव हरदैया निवासी विश्वनाथ गौतम पुत्र प्रहलाद गौतम ने जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार से लिखित शिकायत किया है कि गांव हरदैया भटपुरवा में रहने वाली सुमन पत्नी केसरी प्रसाद ने अपना निवास ग्राम पंचायत भटपी गोकरण शिवाला में दिखाकर ग्राम पंचायत परशुरामपुर विकासखंड रुपईडीह में विगत कई वर्षों से शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं।इन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी कर बतौर शिक्षामित्र की नौकरी पा ली है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में यह भी दावा किया है कि इनका हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का अंकपत्र कूट रचित तरीके से तैयार किया गया है।जो नियम के विरुद्ध है। शिकायतकर्ता ने संबंधित शिक्षामित्र के विरुद्ध जांच करा कर सुसंगत कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।