राजस्थान/चित्तौड़गढ़ - बेगूं थाना पुलिस ने चोरी की हुई फाटक खरीददार, बेचने वाले सहित 3 व्यक्तियों को टेम्पो के साथ किया गिरफ्तार

चितौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने चोरी की हुई फाटक खरीददार, बेचने वाले सहित 3 व्यक्तियों को टेम्पो के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा ज्ञानप्रकाश नवल, पुलिस उप अधीक्षक वृत बेगूं झाबरमल के निर्देशन में संपत्ति सम्बंधित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बेगूं थाना पुलिस द्वारा चोरी की गई फाटक एवं चोरी में प्रयुक्त लोडिंग टेम्पो सहित 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

घटना की जानकारी 7 नवम्बर को प्रार्थी शाहिद पिता मोहम्मद ईकबाल ने बेगूं पुलिस थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत पर लगी लोहे की फाटक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। शिकायत पर बेगूं थाना पुलिस द्वारा धारा 379 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

अनुसंधान के तहत 8 नवम्बर को पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक लोडिंग टेम्पो RJ 09 GA 8785 को डिटेन किया गया, जिसमें चोरी की गई लोहे की फाटक होने तथा घटना में प्रयुक्त लोडिंग टेम्पो को जब्त किया गया, तथा टेम्पो चालक जाकिर हुसैन पिता मुबारिक शाह उम्र 32 साल निवासी रानीखेड़ा थाना सदर निम्बाहेड़ा, एवं चालक के साथ बैठे व्यक्ति ईरफान पिता यासीन खान उम्र 26 साल निवासी रानीखेड़ा थाना सदर निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त फाटक अकबर अली पिता गुलाम हुसैन शाह उम्र 36 साल निवासी नया गांव थाना बेगूं से खरीदना बताया, जिस पर अकबर अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही -हेड कांस्टेबल गोवर्धन सिंह, कांस्टेबल हरिओम, महेंद्र की टीम द्वारा की गई।