सप्ताह भर बाद चोरी मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

गोण्डा की लोकल खबरें, राजन कुशवाहा की यह रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने गृह स्वामी को कमरे में बंधक बना दिया। और कमरे के बाहर दरवाजे के कुंडे को बांध दिया। तथा घर के कमरों में घुसकर घर गृहस्थी के सामान, कपड़े, वेशकीमती जेवरात, नकदी रकम आदि चुराकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को इसकी तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित थाने का चक्कर लगाता रहा है। किंतु चोरी मामले में मुकदमा दर्ज करने में स्थानीय पुलिस कतराती रही है। इसकी खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने सप्ताह भर बाद चोरी प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुख्खा पुरवा गजसिंह पुर निवासी संजय तिवारी ने चोरी होने के मामले में थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 27, 28 अक्टूबर की रात में उसके घर में घुसकर चोरों ने लूटपाट किया। उसके सहन दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए। अंदर सोए पीड़ित के कमरे के दरवाजे को बंद करके बाहर से टी शर्ट से बांध दिया। तथा घर के कमरों में लूटपाट किया, बक्शा का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने की माथबेंदी, सोने का गले हार व सोने की कान की झुमकी, चांदी के पावजेब एवम नकदी रकम 32 हजार रुपया, बर्तन व कपड़ा आदि सामान चुरा ले गये। इसकी जानकारी होने पर परिजन परेशान हो उठे। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर सप्ताह भर बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।