राजस्थानी किसान का लाल कर रहा है, प्रयागराज कुंभ के मेले में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था

प्रयागराज में गगा-यमुना- सरस्वती �संगम पवित्र तट पर महापर्व माघ मेला में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2020 को लाखों श्रद्धालुओं ने �स्नान किया एवं जोनल मुख्य अभियंता रेलवे इलाहाबाद श्री रूकमैय्या मीना द्वारा की गई निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं

भारतीय संस्कृति की अखंडता, अनेकता में एकता , भाई चारे का प्रतिक का संगम हर साल माघ मेला मकर संक्रांति से शुरू होकर एक महीने तक श्रद्धालुओं की सेवा करना मीना का परम धर्म है

उनियारा तहसील की सीमा पर स्थित गांव खासपुरिया निवासी किसान के बेटे �श्री रूकमैया मीना Sr. IES ने राजस्थानी सर्वसमाज श्रद्धालुओं के लिए �प्रयागराज में निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था 14 जनवरी से 25 फरवरी 2020 तक किया है, रूकमैय्या मीना ने बताया कि ठहरने की व्यवस्था इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से 200 की दूरी पर खुसरो बाग के पास है,�
ज्ञात है कि रूकमैय्या मीना हमेशा �सर्व समाज की सहायता और सेवा के लिए तैयार रहते हैं, महाकुंभ जनवरी 2019 में भी रूकमैय्या मीना जी के निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था इलाहाबाद में किया था �और लाखों श्रद्धालुओं ने सुविधा का उपयोग किया,
मीना द्वारा की जा रही निस्वार्थ भाव से सेवा जाति धर्म से ऊपर उठकर है �और देश के कोने-कोने में नौकरी कर रहे रेलवे के राजस्थानी कर्मचारीयों के लिए हमेशा सहायता करते हैं , रूकमैय्या मीना गरीब किसान कि बेटा है और भारत सरकार द्वारा कई बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया�
ईसु प्रकार मीना ने अपने क्षेश्र के साथ साथ राजस्थान का नाम रोशन किया है,

रिपोर्टर:- उत्तम�कुमार मीणा

�मो.�8094828488,7014518368