बहराइच बहू ने सास को दिया धक्का सास के गिरते हुई मौत


बहराइच खैरीघाट सास बहू के बीच गुरूवार रात तकरार हो गई । इसी दौरान युवती ने वृद्धा सास को धक्का दे दिया । सास की गिरते ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।
खैरीघाट थाने के ओरीपुरवागांव निवासनी 95 वर्षीय तारावती पत्नी त्रिवेनी का अपनी पुत्रवधू बिनाना देवी पत्नी विजय बहादुर से गुरूवार रात लगभग साढ़े आठ बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बिनाना देवी ने इसी दौरान सास को धक्का दे दिया । जिसके चलते वृद्धा की सांसे थमने से घर में कोहराम मच गया । एसएचओ निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके।