नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कासगंज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं सैयद माऊज़ बिन आसिम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के निर्देशन में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से दिनांक 13 नवंबर 2022 तक Empowerment of Citizen through Legal Awareness and outreach अभियान के संचालन में नागरिकों के सशक्तीकरण हेतु अनुपमा सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा बताया गया कि कल्याणकारी योजनाओं एवं कानूनों के प्रति जागरूकता तथा नागरिकों के मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य विषय पर तहसील सहावर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम में अजय कुमार प्रभारी तहसीलदार सहावर द्वारा उपस्थित जन सामान्य को महाअभियान के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त Haq humara bhe to hai@75 संचालित अभियान के तहत जिला कारागार, कासगंज में बंदियों से अभियान के तहत जारी निर्देशों के अनुसार पूँछताछ की गयी। Haq humara bhe to hai@75 अभियान में शामिल पैनल अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में जिला कारागार, कासगंज जाकर बंदियों को सहायता प्रदान की जा रही है। दिनांक 03/11/2022 में सत्येन्द्र पाल सिंह बैस वरिष्ठ अधिवक्ता, अभिषेक कुमार जेल विजिटर अधिवक्ता, पीएलवी सत्यप्रकाश वर्मा एवं दिनेश कुमार द्वारा बंदियों को अभियान के तहत पूँछ-ताछ कर विधिक सहायता प्रदान की गयी।