विशाल चिकित्सा शिविर में आएंगे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

सांसद जोशी के जन्मदिन पर हो रहा है आयोजन

चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के जन्मदिन पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क विशाल शिविर आयोजन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी आएंगेl

चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनानी ने बताया कि चित्तौड़ शहर में पहली बार आयोजित हो रहा है विशाल रक्तदान शिविर आने वाले सैकड़ों चिकित्सकों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आथित्य से और भी ऐतिहासिक हो जाएगा । इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान अभी तक हजारों रोगियों का पंजीयन हो चुका है। इस शिविर में विशेष सेवा देने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र जैन मुंबई ने बताया कि इस शिविर में उदयपुर से प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ संजय गाँधी,मुंबई के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनोज आगनी (हृदय शल्य चिकित्सा), डॉ दिलीप पंवार( कैंसर विशेषज्ञ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ),डॉ उमेश सोलंकी (जनरल सर्जन मुंबई), डॉक्टर गोविंद रेड्डी (कैंसर सर्जन) बोकार्ड मुंबई, डॉक्टर विरल देसाई (प्लास्टिक एवं डॉक्टर हर्षद पारेख( न्यूरो स्पाइन सर्जन) मुंबई, डॉ पंकज गुप्ता( गैस्ट्रोलॉजी), डॉ संजय मीणा (डर्मेटोलॉजी), डॉ विश्वास बाहेती,

( यूरोलॉजी), डॉ विनोद मेहता (न्यूरोलॉजी), डॉ अंकित अग्रवाल

( कैंसर विशेषज्ञ), डॉक्टर जय भारत शर्मा (कार्डियोलॉजी ),डॉ कमल अग्रवाल(ऑर्थोपेडिक्स ),

डॉक्टर शब्दीका कुलश्रेष्ठ( गायनिक), डॉ ऋषि मेहता (आप्थाल्मालॉजी) डॉ अर्जुन अग्रवाल, डॉक्टर गोविंद कार्तिक दिकेश( एमडी पीडियाट्रिक्स), डॉक्टर अंकिता सारण, डॉक्टर श्रेया सिंह (एमडी स्किन), डॉक्टर जगदीश वैष्णव ,डॉक्टर पटेल जपान भरत भाई ,डॉक्टर मेहता उरवांव समीर (एमडी जनरल मेडिसिन), डॉक्टर संगमजोत कौर, डॉक्टर वर्तिका मिश्रा( एमडी सायकायट्रिस्ट), डॉ मिस्त्री जिम्मीत नितिन,डॉक्टर व्यास हर्ष अरुण भाई (एनडी टी बी मेडिसिन), डॉ रविशु कंधारी, डॉक्टर प्रीति( एम एस ई एन टी), डॉ अंकित रत्न प्रजापति ,डॉ रवि रंजन( एमएस जनरल सर्जन),डॉक्टर भार्गव रोहित राजेश, डॉक्टर जागृति शर्मा,( एमएस गाइनिक) डॉ आशीष कुमार ,डॉक्टर पटेल झील जसवंत कुमार ( एम एस ओपथमोलोजी),

डॉक्टर नवदीप चारण,डॉक्टर अभिनव कुमार ( एम एस ऑर्थोपेडिक) ,डॉक्टर योगेंद्र सिंह राणावत, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रीति सिंघई , गुर्दा रोग विशेषज्ञ, डॉ राजीव शर्मा पेट आंत और लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर चिरोग दोषी मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर कुनाल राजा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ सुभाष शर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मलकेश कुमार श्वास एवं दमारोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश सोनी चर्म रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाये देगे।पहली बार इस तरह के विशेषज्ञों के आने के कारण यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होने जा रहा है। शिविर स्थल पर गुरुवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। विभिन्न प्रकार के काउंटर तैयार किए गए। ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर ,रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, सामान्य चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक, मेडिसिन काउंटर, हेल्पडेस्क आदि काउंटर तैयार कर आने वाले हजारों रोगियों की चिकित्सा सेवा सुनिश्चित हो ऐसा प्रयास किया गया। आज शिविर स्थल पर आकर भी कई लोगों ने अपना पंजीयन करवाया। इस कार्यक्रम के दौरान आने वाले प्रत्येक मरीज को डॉक्टर उचित सलाह देंगे और आवश्यकता होने पर उनकी जांच भी निशुल्क कराई जाएगी और डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां भी उन्हें दी जाएंगी। आंखो और दांतो के उपचार के लिए विशेष विभाग बनाये गये है। आज की सर्वाधिक समस्या कमर दर्द के विशेषज्ञ न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर गोवर्धन पाराशर जोधपुर विशेष रूप से आ रहे है तो मुंबई के कैंसर, न्यूरो, चर्म, ह्रदय रोग के विशेषज्ञ भी मरीजो का उपचार करेंगे।

इस आयोजन को लेकर चित्तौडगढ सेवा संस्थान के पदाधिकारी के साथ ही विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक संगठन भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।