सूअर का शिकार करते समय एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो अभियुक्त फरार

बहराइच -ठंड के मौसम के शुरुआत के साथ कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के संरक्षित वन क्षेत्रों में शिकारियों की आवाजाही भी बढ़ गई है। जंगली जीवों के शिकार पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए डीएफओ आकाशदीप बधावान के निर्देश में वन टीमों द्वारा सभी रेन्जो में प्रभावी गश्ती अभियान चलाया जा रहा है । वन टीमों के गश्त के दौरान लगातार शिकारियों की गिरफ्तारी भी हो रही है । गस्ती अभियान के दौरान ही कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत वन घुसरी बीट में जंगली सूअर का शिकार करते समय एक शिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । प्राप्त सूचन के अनुसार दस्त के दौरान मोतीपुर वन टीम ने शनिवार को तड़के सुबह एक अभियुक्त को जंगल में सूअर का शिकार करते समय मौके से गिरफ्तार किया । वन टीम को आता देख दो अभियुक्त धुंध का फायदा उठा जंगल में फरार हो गए । गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि वन टीम के साथ जंगल से ग्रस्त कर वापस लौटने के दौरान वन घुसरी बीट के समीप धमाके की आवाज सुनाई पड़ी । वन टीम के साथ आवाज आने के दिशा में घेराबंदी की गई । मौके से एक मित्र शुक्र जिसका जबड़ा गयब था के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वनघुसरी के मजरा भवनियापुर निवासी गुलजारी पुत्र मेवालाल के रूप में हुई । दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में फरार अभियुक्तों की पहचान ग्राम भवनियापुर निवासी ही सेवक पुत्र बराती लाल तथा कमलेश पुत्र अशर्फी के रूप में हुई । गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संरक्षित वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कल जेल रवाना कर दिया गया है । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वन टीम छापेमारी कर रही । उक्त अभियान के दौरान वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्या के साथ वन दरोगा शाहिद लतीफ, वन्यजीव रक्षक परिक्रमा दीन, वन्यजीव रक्षक देवतादीन तिवारी, वाचर बलराम व चन्दर सहित वन टीम शामिल रही ।