मथुरा में बिजली विभाग के जेई कि हत्या

मथुरा।जनपद के मांट तहसील के अन्तर्गत थाना यमुनापार में गुरुवार देर रात विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर की हत्या से सनसनी फ़ैल गई। मथुरा के पानी गांव में विद्युत केंद्र पर तैनात जेई प्रदीप कुमार गुरुवार की देर शाम अपने क्षेत्र में चल रहे विद्युत कार्य को देखने निकले थे। जब वह अपने क्षेत्र के दहरुआ गांव के पास पहुंचे तो वहां अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और एसएसपी शलभ माथुर सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंची पुलिस को जूनियर इंजीनियर का शव सड़क पर पड़ा मिला जहां उनका बैग, लैप टॉप,बाइक भी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं विद्युत विभाग के जेई की हत्या की सूचना पर विद्युत विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसई देहात अजय गर्ग ने बताया कि जेई प्रदीप कुमार का परिवार आगरा में रहता है। वह काफी व्यावहारिक थे उनकी हत्या क्यों की गई अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।