चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित चार शातिर गिरफ्तार

नोयडा एवं दिल्ली से लाकर मैनपुरी एवं इटावा में बेचते थे मोटरसाइकिलें।

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।

एलाऊ/मैनपुरी

बुधवार को देर शाम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के गदाईपुर चौराहे के समीप थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भारद्वाज अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर दो चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार चार शातिर अपराधियों को पकड़ा। चारों आरोपियों ने अपना नाम रजत पुत्र प्रेमचंद, सुनामी पुत्र राम अवतार, पिंटू पुत्र बटेश्वर दयाल, राहुल पुत्र महेश बाल्मीकि निवासीगण ग्राम बघिरुआ थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी बताया।

थाने पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी पंछी उर्फ आकाश पुत्र महाराज निवासी सलिगापुर थाना बरनाहल एवं अंकित पुत्र जगमोहन निवासी बघिरुआ थाना एलाऊ साथ रहते हैं। हम सभी लोगों ने कई जनपदों से मोटरसाइकिलें चोरी की है। हम सभी लोग अन्य जनपदों से मोटरसाइकिलें चोरी कर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने बघिरुआ निवासी आरोपी अंकित के घर दबिश दी जो अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। उसके घर से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई। आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से शातिर अपराधी चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने का काम करते हैं।

गुरुवार को दोपहर थाना एलाऊ पर क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार सिंह ने बताया 6 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग का सरगना पंछी उर्फ आकाश एवं अंकित की तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना एलाऊ पर पूर्व में भी धोखाधड़ी व चोरी के अभियोग दर्ज हैं। फरार आरोपी आकाश एवं अंकित के खिलाफ थाना करहल, थाना कुर्रा, एवं थाना चौबिया इटावा में प्राणघातक हमला एवं आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज हैं।

रिपोर्ट- एम०दिलशाद खान