संकिसा स्थित 33/11के वी विद्युत उप केंद्र में स्थापित 5 एम वी ए पावर परिवर्तक में से 2200 लीटर तेल चोरी

संकिसा फर्रुखाबाद । बौद्ध नगरी संकिसा स्थित 33/11के वी विद्युत उप केंद्र में स्थापित 5 एम वी ए पावर परिवर्तक में से 2200 लीटर तेल अज्ञात चोरों द्वारा 23/24 अक्टूबर 2022 की रात्रि चोरी कर लिया गया। विद्युत अवर अभियंता रंगलाल पाल ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मेरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
तहरीर के अनुसार दिनांक 23/ 24 अक्टूबर 22 की रात्रि 1 बजकर 50 मिनट पर लाइन मेन हेल्पर जयदेश ने दूरभाष यंत्र से बताया कि उपकेंद्र में पूर्व में स्थापित 5 एम वी ए पावर परिवर्तक में से तेल चोरी हो गया है। मौके पर जाकर जब मेरे द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला है पावर परिवर्तक से 2200 लीटर तेल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जब इस सम्बन्ध में उपकेंद्र के परिचालन के लिये कार्यरत एस एस ओ मनोहर लाल पुत्र विष्णुदयाल व साथ मे रहे साथी से पूंछतांछ की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है। घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि विद्युत परिचालन हेतु तैनात आन ड्यूटी एस एस ओ उपरोक्त एस एस ओ मनोहरलाल व एस एस ओ सहायक नागपाल ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है।
पुलिस ने विद्युत अवर अभियंता रंग लाल पाल की तहरीर के आधार पर तेल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा को सौंप दी। बताया जा रहा है कि चोरी गये तेल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।