दुर्घटना के दौरान दरोगा की मौत दीवान गंभीर रूप से घायल


देवरिया
दीपावली के दूसरे दिन सुबह यात्रा कर रहे..आवश्यक कार्य हेतु थाना बरहज के गौरा चौकी के चौकी इंचार्ज और दीवान का सड़क दुर्घटना आज प्रातः 8:30 बजे पनीका बाजार गांव अंतर्गत थाना मईल.के ठीक सामने मुख्य मार्ग ( राम जानकी मार्ग )पर हो गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह बरहज थाना क्षेत्र के गौरा चौकी इंचार्ज रमाशंकर सिंह यादव पुत्र नरसिंह यादव, और अजय कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय साहब सिंह, किसी आवश्यक कार्य से बरहज मईल मार्ग पर जा रहे थे. अभी ये लोग तेलिया डिग्री कॉलेज से आधा किलो मीटर पूरब पनिका बाजार गांव के ठीक सामने पहुंचे थे, कि सामने से आ रही तेज गति से बोलेरो का टायर अचानक बर्स्ट हो गया. और बोलेरो अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित बोलेरो की गति इतनी तेज थी कि संभलने का कोई मौका नहीं मिला. और दरोगा रमाशंकर सिंह यादव, और साथ में हमराही दीवान अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए. और आनन-फानन में दरोगा और दीवान को सड़क किनारे पानी के गड्ढे से बाहर निकाले.और तत्काल ही मईल थानाध्यक्ष को सूचना किये. मईल थाने की पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची. और बचाव राहत कार्य में जुट गई. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दरोगा जी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. और हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में कराह रहे थे. मईल पुलिस ने दोनों घायल लोगों को लेकर जिला चिकित्सालय देवरिया इलाज हेतु पहुंची. जांच के दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने दरोगा रामाशंकर सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया. और दीवान अजय कुमार सिंह जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं. खबर लिखते समय दोनों लोगों का स्थाई वर्तमान पता हेड मुहर्रिर थाना बरहज द्वारा बताया गया.कि
एसआई रमाशंकर सिंह यादव पुत्र नरसिंह यादव ग्राम हरिहरपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर. और दूसरे दीवान जी अजय कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय साहब सिंह ग्राम हरहरी थाना मरदह जिला गाजीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतक दरोगा रामाशंकर यादव की मृतक शरीर का पंचनामा और पोस्टमार्टम की करवाई कोतवाली देवरिया की पुलिस कर रही है.