हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रिक्शा चालको को दीपावली किट वितरित किया गया

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द ले सको तो ले उधार
जीना इसी का नाम हैं

बहराइच - हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने 101से ज्यादा रिक्शा चालकों को दीपावली किट देकर उनके परिवार को खुशियां देने का प्रयास किया। ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया कि इस स्पेशल किट में साड़ी, लड्डू,रसगुल्ले,दीपक,तेल,बाती,भुरकी,लावा सहित बच्चो के लिए चिप्स एवं बिस्किट भी दिए गए।जिसे पाकर रिक्शा चालकों के चेहरे खिल गए।इस किट में विवेक श्रीवास्तव, प्रत्युष मणि त्रिपाठी,श्रीमती दीपिका पांडेय,श्रीमती रीमा शुक्ला,श्रीमती सरिता सिंह,राजेश वर्मा, हिमांशु सौरभ गुप्ता के साथ 2 अन्य गुप्त दान सहयोग किया।सचिव संदीप मित्तल ने कहा सच में इन लोगों की मदद करके लगा कि यही हैं सच्ची दीपावली अच्छी दीपावली।इस अवसर पर ट्रस्ट की संरक्षिका शशि मित्तल,सुमित जिंदल,लक्ष्मी अग्रवाल,अंशिका मित्तल, सोनू पाठक,सौरभ गुप्ता, उदय मिश्रा मौजूद रहे।