फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया

गोंडा।आज फुलवारी पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें कक्षा यूकेजी के बच्चो ने ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्रत्युषा , द्वितीय स्थान उत्कर्ष, तृतीय स्थान समर्थ ने प्राप्त किया। कक्षा एक के बच्चो ने मोमबत्ती डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान श्रुति और अनुश्रेया ने, द्वितीय स्थान माही और आस्था ने तृतीय स्थान अग्रिमा और रेयांश ने प्राप्त किया। कक्षा दो के बच्चो ने दीपावली पर सजावट की वस्तुएं बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर किंजल ने प्रथम स्थान , अनन्या ने द्वितीय स्थान हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन के बच्चों ने पूजा की थाली सजाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्तिकेय यादव ने प्रथम आराध्या चौहान ने द्वितीय तथा आयुष यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा चार के बच्चो ने थर्माकोल पर रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर आदविका ने प्रथम पलक ने द्वितीय तथा सुरभि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांच के बच्चो ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर कनिष्का ,अनुष्का और ब्यूटी ने प्रथम स्थान, मानवी , दिशा और शुभी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छ: और सात के बच्चो ने मेंहदी और तोरन प्रतियोगिता में भाग लेकर मोहनी और सृष्टि ने प्रथम, गौरव और अंशिका श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान तथा वेदांश और वैभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ के बच्चों ने मटका सजाने की प्रतियोगिता में भाग लेकर अनुराधा ने प्रथम स्थान, प्रिशा ने द्वितीय स्थान तथा माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ के बच्चों ने पूजा सामग्री के साथ पूजा की सारी व्यवस्था की।
जिसमें फुलवारी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शैव्या मिश्रा, उप- प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, ऑफिस निरीक्षक हर्षित सिंह, विद्यालय निरीक्षक ज्योति चौरसिया और अध्यापक गण राहुल पांडेय, ज्ञानेंद्र सिंह , चांदनी दुबे,बिमला, श्रीजना , सोनू शुक्ला, अंजली , निशी , दिनेश सोनी, सूर्यकांत , राहुल , संगीता, श्वेता, सीता, प्रियंका, आशीष रुम्बा और आलोक द्विवेदी तथा विद्यालय के कर्मचारी गण जितेंद्र सिंह, नंद किशोर शुक्ला, देवता प्रसाद, राजित राम यादव, ननके, राजकुमार, राम सजन, राम दयाल, विनय पांडेय, गीता देवी, आशा देवी, माया देवी, सुषमा देवी आदि मौजूद रहे। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह जी ने दीपावली के उत्सव पर फुलवारी परिवार के समस्त शिक्षक गण और कर्मचारी गण को ढेरों शुभकामनाएं दी।