फिल्मी सेट में जनता से भेंट करते है मुख्यमंत्री : मंजूलता टंडन

फिल्मी सेट में जनता से भेंट करते है मुख्यमंत्री : मंजूलता टंडन

पामगढ़ । ये बात सर्वविदित है की कैसे जनसंपर्क अधिकारी आम जनता को तैयार करते है मुख्यमंत्री का कितना गुणगान करना है, मैंने गोबर बेचकर इतना कमाया, स्कूटी ली, ट्रैक्टर लिया, मेरा कई लाख का कर्जमाफ हुआ, झूठ का पुलिंदा बांधने अधिकारी कोई कसर नही छोड़ते, �इस बात का भंडाफोड़ पिछले कई बार भेंट मुलाकात में हो गया है,
�वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ मे बढ़ रहे अपराध, खस्ताहाल सड़क, बोरोजगारी, अवैध वसूली, कोयला घोटाला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नक्सलियों से संबंध है ।�

इसीलिए तो सब कह रहे
गौठान में भ्रष्टाचार का हो रहा है खुला खेल,
गौ हत्यारी कांग्रेस शासन है, गौ विरोधी है भूपेश बघेल ।

पिछले दिनों इसी पामगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत भैसो में भूख प्यास से तड़प तड़प कर 80 से ज्यादा गायों की मौत हो गई थी, गौठान में उचित व्यवस्था करने के बजाय तथाकथित भेंट मुलाकात का ढोल पिट रहे है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना राज्यांश नही देने पर वापस हुआ,�
लाखो परिवार का सपना तोड़ने वाले यही लोग, साफ पानी देने की बात कही थी क्या हुआ, यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की बात कहते थे आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या दुर्गति प्रदेश की जनता देख रही है ।
25000 से ज्यादा बच्चे कुपोषण से पिछले तीन साल में काल के गाल में समा गए, ये हम नही यूनिसेफ के आंकड़े बता रहे है ।

निजी कंपनी IANS के सर्वे में लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनने की हवा उड़ा रहे है उनको मै बता दू
1, लोकप्रिय हुए है वसूली उगाही का सिंडीकेट बनाने में,
2, लोकप्रिय हुए है घर - घर शराब पिलाने में,
3, लोकप्रिय हुए है दागी कमीशन खोर अधिकारियों को बचाने में,
4, लोकप्रिय हुए है OBC, ST वर्ग को धोखा देने में,
5, लोकप्रिय हुए है NCRB की रिपोर्ट क्राइम में प्रदेश को 5वा स्थान में लाने में,
6, लोकप्रिय हुए है झूठ बोलकर वाहवाही लेने में ।
288 किलो चारा खाकर 6400 किलो गोबर देने का कीर्तिमान इस प्रदेश को मिला है ।
ये लोग कहते है कि सबको नियमित करेंगे तो वो सैकड़ों संगठन कौन है जो रायपुर समेत पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करते हुए चीख चीख कर कह रही है नियमितीकरण कर दो सरकार, मुख्यमंत्री जी हर जगह हांका मारते है हमने बेरोजगारी दर खतम कर दिया 0.01% वाले ये बताए की कुछ महीने पूर्व 90 पद चपरासी का निकला था उसमे लगभग 2.50 लाख आवेदन किए थे, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 975 पदो के लिए 1,48,858 आवेदन आए थे, ये सब कौन है क्या दूसरे देश से आकर आवेदन कर रहे, नौकरी मांग रहे, नियमितीकरण करने की बात कर रहे ,मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से पूछना चाहती हुँ अगर आपमें सच का सामना करने का साहस नहीं है तो ऐसे कार्यक्रम ही क्यों कर रहे है ।