### **जन समस्याओं पर निगम की अनदेखी से नाराज पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**

:**कोरबा।** नगर निगम कोरबा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए शहर के कई वार्ड पार्षदों ने कलेक्टर को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित से जुड़ी बुनियादी समस्याओं की अनदेखी और काम में हो रही देरी पर नाराजगी जताई गई है। पार्षदों ने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि निगम प्रशासन नागरिकों की आवश्यकताओं को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे वार्डवासियों में गहरी असंतोष की भावना है।

ज्ञापन के अनुसार, कोरबा नगर निगम के 67 वार्डों में से अधिकतर क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल निकासी, लाइट, हैंडपंप मरम्मत, सामुदायिक भवन, रंगमंच, नाली निर्माण, और सार्वजनिक स्थलों की मरम्मत जैसे कार्य अत्यधिक लापरवाही का शिकार हो चुके हैं। वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं, लेकिन महीनों से सुधारी नहीं गई हैं। नालियों की सफाई नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है और मरम्मत कार्य समय पर नहीं हो पा रहे।

पार्षदों ने बताया कि कई वार्डों में नियमित साफ-सफाई भी नहीं हो रही, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा कुछ वार्डों में नाला और नाली निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं सामुदायिक भवनों और रंगमंच का निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पार्षदों द्वारा विभिन्न मदों से अनुशंसा कर स्वीकृत कराए गए निर्माण कार्यों में भी विलंब किया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा कार्य नहीं किए जाने के बावजूद नगर निगम द्वारा किसी प्रकार की कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि जनहित के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ नहीं किया गया और जन समस्याओं के समाधान में गंभीरता नहीं दिखाई गई, तो वे निगम के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की है ताकि विकास कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरे हो सकें।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में पार्षद **मुकेश कुमार राठौर** (वार्ड 19), **हंसी बिंजरा** (वार्ड 45), **प्रियति बिंजरा**, **कुमार गौरव** (वार्ड 22), **रवि सिंह चंदेल**, **कुसुम साहू** (वार्ड 4), और **पुष्पा लहरे** (वार्ड 15) सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।