एसडीओ किशनी की बड़ी कार्यवाही

  • छुट्टीवाले दिन चलामहा डिश कनेक्शन अभियान
  • एक सैकड़ा से अधिक वकायेदारो की बिजली की काटी
  • 110 विधुत उपभोक्ताओं पर 42 लाख बकाया

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- राजस्व वसूली के लिये विभाग जी तोड मेहनत कर रहा है। विभागीय अधिकारी अवकाश वाले दिन भी फील्ड में भ्रमण कर वकायेदारो के विरूद्ध अभियान चला रहे हैं ।रविवार को एसडीओ किशनी रजत शुक्ला सुवह 9 बजे कुसमरा पहुचे और स्टाफ के साथ रणनीति तैयार कर टीजी-2 विजेंद्र कुमार एवं लाइनमैन- मोनू,पवन,पिन्टू, सुजीत चौहान एवं रोक्सी यादव के साथ उपकेन्द्र ग्राम सकरा में पहुचकर वकायेदारो के विरूद्ध मेगा डिश कनेक्शन अभियान चलाया। जिसमे लगभग 40 मीटर उतारे गये एवं 70 संयोजन विच्छेदित किए गए। कुल 110 वकायेदारो की सप्लाई बंद की गयी।

उक्त 110 वकायेदारो पर 42 लाख रुपये बिल वकाया है। अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्टाफ के साथ अभद्रता की गई थी एवंफोन छीनकर तोड़ दिया गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे प्राभारी निरीक्षक अनिल कुमार व चौकी इंचार्ज राजकुमार गोस्वामी द्वाराउपद्रवियों को दौड़ाया और चार लोग परनामजद तथा कई अज्ञात के विरूद्घ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।

बकायेदारोंपर होगी शख्त कार्यवाही- रजत शुक्ला

वहीँ मामले में किशनी एसडीओ रजत शुक्ला ने बताया कि जब तक सौ फ़ीसदी विधुत उपभोक्ता अपना विधुतबिल जमा नहीं कर देते।तब तक इसी प्रकार लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।वहीँ यदि कोई भी विधुत उपभोक्ता बिना बिल जमा किये बिजली का उपयोग करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधुत अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।