जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का ग्राम हसौद में हुआ शुभारंभ


----------------------------------------
सक्ति/हसौद*- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का जोन स्तरीय खेल का शुभारंभ ग्राम हसौद मे किया गया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब ग्रामीण स्तर में किया गया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने जोन स्तर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र भार्गव, विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद हरिलाल खटर्जी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तोशिबा लायन,सेवादल जिला सचिव भुवन जांगड़े,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बर्मन एवं संरक्षक के रूप में सरपंच प्रतिनिधि मनबोध साहू , पंचायत सचिव कृष्ण कुमार मनहर ,खेल शिक्षिका श्रीमती मीना महेश ,जगजीवन जांगड़े तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव युवा मितान क्लब हसौद के अध्यक्ष मोहन धिरहे ने किया। इस अवसर पर प्रदीप निराला ,दशरथ कर्ष, पंच राजकुमार सोना ,पूनम खूंटे,ग्राम कोटवार खेमलाल खूंटे,राजीव युवा मितान क्लब परसदा अध्यक्ष कृष्णा पटेल , बेरकेल अध्यक्ष रवि आदित्य,पिसौद अध्यक्ष रामकिशन घृतलहरे , धमनी अध्यक्ष पवन मानिकपुरी, शिवेंद्र सोनवानी, चंद्रहास निराला ,विनय रात्रे,विजेंद्र जाटवर आदि बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।