खिदमते ख़ल्क़ में परचम लहरा रही है अब्बासी सोसाइटी: शफीकुर्रहमान

सम्भल। अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एजुकेशनल सोसाइटी रजि0 की एक बैठक का आयोजन यूथ विंग अध्यक्ष सिब्ते अली के दिल्ली दरवाजा स्थित आवास पर किया गया। जिसमें विचार रखते हुए समाजसेवी व हेंडीक्राफ्ट व्यापारी ताहिर सलामी ने कहा कि सोसाइटी बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग की हर संभव सहायता करती चली आ रही है जो प्रशंसनीय है और भविष्य में भी सोसाइटी शहर के कमजोर तबके के लिए निशुल्क चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रयासरत रहे। शहर के मशहूर शायर शफीक उर रहमान बरकाती ने अब्बासी सोसाइटी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा की मुरादाबाद मंडल में अब्बासी सोसाइटी एक ऐसी वाहिद सोसाइटी है ओर इसके कार्य जमीनी स्तर पर लगातार होते रहते हैं और हर वर्ग को इसका फायदा मिलता है। इसके अलावा प्रदेश संगठन मंत्री फरमान हुसैन अब्बासी ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि माह नवंबर व दिसंबर में सोसायटी की ओर से अनेक जन सहयोगी कार्यों का आयोजन किया जाएगा। कानूनी सलाहकार सुब्हान अहमद एडवोकेट ने जानकारी दी कि अब्बासी सोसायटी पदाधिकारी जोश खरोश के साथ नवम्बर में बाल दिवस व मतदाता जागरूकता रैलियां ओर दिसम्बर माह में लिहाफ कंबल वितरण कार्यक्रम वा कारवां मदद का आयोजन करेगी।अंत में सोसायटी अध्यक्ष सिब्ते अली ने बैठक में आए सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सादिक, वकील हुसैन, अल्फेज तुर्की, मो0 आलम, सैय्यद फारुख अली, आमिर सुहैल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।