45 लाख बकाये पर पांच गाँव की बत्ती गुल

एसडीओ की कार्यवाही से वकायेदारो में हडकंप
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी-
विधुत चोरी व वकायेदारो पर शिकंजा कसने के लिये तेजतर्रार एसडीओ रजत शुक्ला द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।एसडीओ ने जेई ओमप्रकाश सिंह के साथ उपकेन्द्र चौराईपुर के अंतर्गत शत प्रतिशत वकाये नेवर पैड श्रेणी के 5 गांव की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। एसडीओ सुवह 8 बजे ही उपकेन्द्र चौराईपुर पहुंच गये और लाइन स्टाफ को लेकर ग्राम गुलावपुर, भगवंतपुर, बलम्मपुर, अम्बरपुर एवं हंसापोखर पहुचकर डोर टू डोर नॉक कर बिल जमा करने का अनुरोध किया। लेकिन इस दौरान किसी ने बिल जमा नही किया। जिसके बाद पाँचो गाँव के बाहर से 11 केवी के तारो उतारकर सप्लाई बन्द करा दी।
वहीं एसडीओ रजत शुक्ला ने बताया कि ग्राम गुलावपुर में 20 कनेक्शन है। जिन पर 5 लाख बिल बकाया है। ग्राम भगवंतपुर में 15 कनेक्शन है, जिन पर 12 लाख विल बकाया हैं। ग्राम बलम्मपुर में 6 कनेक्शन है, जिन पर 2 लाख बकाया है। ग्राम अम्बरपुर में 35 कनेक्शन जिन पर 10 लाख वकाया एवं ग्राम हंसापोखर में 40 कनेक्शन जिन पर 15 लाख वकाया हैं एवं सभी नेवर पैड श्रेणी के बकायेदार हैं। जिन्होने कनेक्शन लेने के उपरान्त एक बार भी बिल जमा नही किया, जिस कारण ये कार्यवाही की गई। उन्होने कहा कि बकाया बिल जमा होने के उपरांत ही सप्लाई चालू की जायेगी। उन्होने कहा कि अगर बिल नही तो बिजली भी नही दी जायेगी एवं कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान पीपी ग्लोवल स्कूल हाजीपुर की भी सप्लाई 1 लाख 20 हजार वकाये बिल पर काट दी गई। एसडीओ की इस कार्यवाही से बजायदारो में हड़कंप की स्थिति बन गई है।