दीपोत्सव से पूर्व सन्त विवेकानंद स्कूल के बच्चो ने रंगोली सजाओ और दीपक सजाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन

दीपोत्सव से पूर्व सन्त विवेकानंद स्कूल के बच्चो ने रंगोली सजाओ और दीपक सजाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन

निदेशक डॉ जेपी यादव ने बच्चो का किया जमकर उत्शाह वर्धन

करहल। संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीनियर सेकंडरी स्कूल, में दीपोत्सव (दिवाली) से पूर्व सेंट वी.पी. एस. पब्लिक स्कूल एवं किड्स स्कूल में रंगोली बनाओ एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता व इको फ्रेंडली दिवाली थीम पोस्टर बनाओ का आयोजन किया गया । सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक रंगोली एवं दीपक सजाकर सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी.यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने छात्रों द्वारा सजाई गई रंगोली एवं दीपकों का अवलोकन किया और सभी बच्चों के कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी यादव ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों पर रंगोली बनाना हमारी परंपरा है, प्रत्येक त्यौहार पर हमारे घरों में रंगोली बनाई जाती है, रंगोली बनाने से चित्त प्रसन्न रहता है यह मेहमानों और विभिन्न देवी-देवताओं के स्वागत और घरों में खुशियाँ लाने के लिए बनाई जाती है।और घर में सुख समृद्धि आती है और त्योहारों पर इसे सजाकर हमे अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने का उद्देश्य होता है । और आगे कहा कि इस दिवाली पर्व को इको फ्रेंडली के रूप में मनाएं और इको फ्रेंडली से संबंधित छात्र छात्राओं ने पोस्टर भी बनाए।

रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी से क्लास 12th A का ग्रुप - नीशू, शालिनी, शिवानी, नैना, काजल

ने प्रथम, क्लास 11th A का ग्रुप - अर्ची,प्राची, प्रिया, शिवी, नित्या, ऋचा, काम्या ने द्वितीय तथा क्लास 9th E का ग्रुप -निदा, प्रियांशी, नुसैवा,कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

दीपक सजाओ प्रतियोगिता में योगिता प्रथम, गुंजन द्वितीय तथा शीरीन और गार्गी तृतीय स्थान पर रहे ।

पब्लिक स्कूल से रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में अमृता ग्रुप - खुशी, तनिष्का, आयशा, माही, मरियम, जाह्नवी प्रथम स्थान, रागिनी ग्रुप - कोशिकी, जाह्नवी, खुशी, दिव्यांशी, प्रेरणा, ओजस,अरुण, तनवी,छवि, नव्या,चंदा द्वितीय तथा प्रज्ञा ग्रुप से वंदना, प्रियल, तनवी,अनुष्का, श्रृष्टि,आराध्या,तनिष्का,वैष्णवी,अन्वी तृतीय स्थान पर रहीं।सेंट वी पी एस से थाली सजाओ कॉम्पटीशन क्लास 5th कोशिकी दिव्यांशी अन्वी श्रृष्टि दिव्या पल्लवी

कक्षा 4 कृतिका अंशवी सलोनी अर्पिता निधि हार्दिक अथर्व सोना वैष्णवी मोहिनी प्रेरणा नव्या छाया प्रशस्ति हर्ष सियान रूही प्रज्ञा तान्या यशी परी छवि दिव्यांशी सिद्धार्थ श्रद्धा कक्षा 3 हिमांशी दिव्या अंशी प्रतीक्षा कात्यानी आन्या तान्या अनुज आस्था अनन्या सोनाक्षी अनुष्का मोहिनी दिव्यांशीकक्षा 6 माही कक्षा 7 कृष्ण दक्ष स्वस्तिक कक्षा 8 वन्दना मेघना स्नेहा आदिक जैन अतिशय उत्कर्षरंगोली कॉम्पटीशनकक्षा 7 अराध्या, आरुषि,नव्या, करिश्मा,दर्शिका,काव्या , आयुषी, सृष्टि,प्रतिज्ञा, करिश्मा, कक्षा 8 रिज़ा, प्राची, आस्था,लवी कक्षा 6 पंखुड़ी, अनन्या, वैष्णवी, माही प्राची थाल सजाओ में प्रथम स्थान स्वास्तिक 7A , द्वितीय मोहिनी 4A तृतीय हैप्पी 8 रंगीली में प्रथम स्थान कक्षा 8ग्रुप द्वितीय स्थान 7बी ग्रुप तृतीय 7 A ईको फ्रेंडली में 3rd से आयुष,अभी,प्रतीक,आरिश,आरांश, आदि ने पोस्टर बनाए ।अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव, सोहित यादव, ऐक्टिविटी इंचार्ज नजमा सैयद, सोनी, गजाला नाज,रुचि, सुधीर, मुस्कान,रिया जैन, वीकेश, संकेत, रुचि यादव,आलशिफा सीमा त्रिपाठी ,अन्नू जैन चंचल मिश्रा, शिवांगी, अर्चिका,स्नेहा,आकांक्षा, कमलेश,पूजा,आदि उपस्थित रहे।