मिश्रित पुलिस ने जुआरियों व कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों को रंगे हाथों पकड़ कर की विधि कार्यवाही।

सीतापुर /उच्चाधिकारियों के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की गाइड लाइन के अनुसार मिश्रित पुलिस ने मय भट्टी बनाने के उपकरण सहित कच्ची शराब का निष्कर्षण कर बिक्री करने वाले दो लोगों के साथ ही दूसरे गांव में जुआ खेल रहे दस जुआरियों को मय नगदी और ताश की गड्डी बरामद करके मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही संचालित की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ने अपने हमराही कांस्टेबल क्रमशः उत्तम कुमार ,दुष्यंत कुमार ,परविंदर कुमार, गौतम कुमार, तथा महिला कांस्टेबल साक्षी और गुंजन शर्मा के साथ गत दिवस ग्राम इमलिया में छापा मारकर कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा करने वाले दो व्यक्तियों कपिल पुत्र अयोध्या प्रसाद, जितेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल के घर में छापामार कर बनाकर रखी गई 20 लीटर शराब मय पिपिया तथा बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिन्हें कोतवाली लाकर अपराध संख्या 511 पर धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके पुलिस ने विधिक कार्यवाही संचालित की है। इसी तरह कोतवाली के दूसरे उपनिरीक्षक घरभरन चौधरी ने अपने हमराही सिपाहियों क्रमशः जानेंद्र सिंह, जतिन कुमार योगेश गोस्वामी, संजीव कुमार ,विजय पाल ,मनीष देव तथा कपिल कुमार के साथ मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम शिवथान निवासी मुकीम के बाग में फडझ लगाकर जुआ खेल रहे गोकरन प्रसाद, सत्य प्रकाश ,कमर, अशोक, आबिद, राजकुमार, संतोष, अन्नू तथा राजेश और राम चेला को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गत दिवस दिन के 13:45 पर फड़से ताश की गड्डी सहित 900 रू तथा जामा तलाशी में मिले 225रू कुल 1125 रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया और अपराध संख्या 513 पर 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत के करके पुलिस ने विधिक कार्यवाही संचालित की है।