बहराइच:लगातार हो रहे बारिश के चलते धँसा पुलिया यातायात हुआ बाधित

बहराइच गायघाट�में लखीमपुर -बहराइच �हाइवे गायघाट रायबोझा के पास बना पुलिया बीते तीन दिनों से लगातार हो रही तेज़ बारिश के बाद आज सुबह पांच बजे गायघाट पुलियाअचानक धंस गया।पुलिया के धसने से काफी वाहन फंस गए है गनीमत रही जिस समय पुलियाधंसा उस समय इधर से उधर किसी गाड़ी का आवागमन नही हुआ था। वरना बड़ी घटना घट सकती थी। लोगों ने पुलिया धंसने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन बंद करवाया आवागमन बन्द होने से बड़ी घटना नही घट सकी
लखीमपुर-बहराइच हाईवे पर रायबोझा के पास बने पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त
भारी बारिश व पानी के तेज बहाव के चलते धंस गया पुलिया केदोनों तरफ से आवागमन हुआ प्रभावित
आने जाने वालों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना

Comments:

अनुज जायसवल | Oct 08, 2022

Good