ग्राम मांजा मे रावण दहन का आयोजन

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छेत्र मे दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मांजा मे रावण दहन का प्रोग्राम चर्चा का विसय बना हुआ है �ग्राम मे बड़ा ही विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है �जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है �गाव के ही श्री तीरथ धारी साहू, �राधेश्याम साहू विकाश साहू � सुरज साहू विकाश साहू (भोलू) भोला राम मौसम साहू धर्म जीत अशोक साहू आसान लाल अजय साहू हलधर साहू तथा समिति के सदस्यों का रावण बनाने मे �महत्वपूर्ण योगदान रहा है । ग्राम मांजा मे लगातार 20 वर्सो से ग्राम मे दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आज 70 फिट का रावण बनाया गया है जिसका रावण दहन का प्रोग्राम आज आयोजन किया गया है ग्राम के सभी महिला पुरुष तथा बच्चे बड़े सभी मे अत्यंत उत्साह का वतावरण बना हुआ है नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों का भी अहम भूमिका दिखाई दे रहा है �जिसमे प्रमुख रूप से समिति के आध्यकछ शिसुपाल साहू �कोसाध्यक्छ देवकीनंदन साहू सचिव श्री तीरथ धारी साहू सदस्य भूपेंद्र साहू हलधर साहू राधेश्याम साहू सूरज साहू विक्की साहू आकाश साहू मौसम साहू निर्मल साहू सागर साहू विकाश साहू , विकास साहू (भोलू) सभी का योगदान रहा है