राजस्थान/चित्तौड़गढ़ - नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर,चित्तौड़गढ़ की टीम ने पकड़ी नो किलो अफीम

चितौड़गढ़। नारकोटिक्स की टीम ने डूंगला क्षेत्र में दबिश देकर अनुमानित 15 लाख मूल्य की 9 किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुवे है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्यालय अधीक्षक (निवारक), निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ, जयपुर को एक गुप्त सूचना मिली थी। इस पर अल्पना गुप्ता, अधीक्षक के नेतृत्व में जयपुर एवं चितौडगढ प्रकोष्ठ के संयुक्त निवारक दल का गठन किया। इस दल ने चित्तौड़गढ़ जिले में डूंगला- मंगलवाड रोड पर डूंगला में गणपति पेट्रोलियम के सामने एक बाइक को रूकवाया। इसकी तलाशी ली तो इसकी डिग्गी से 09.070 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर नियमानुसार जप्त किया गया। इस मामले में बाइक सवार डूंगला के तलावदा निवासी कन्हैयालाल पुत्र रामेश्वरलाल धाकड़ तथा राकेश पुत्र उदयलाल चितौडगढ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसने अवैध परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किय गया है। बरामदशुदा जप्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। उक्त कार्यवाही में निवारक दल में जयपुर प्रकोष्ठ के सदस्य निरीक्षक जेपी मीणा, प्रदीप लौर, रन्जेश शुक्ला व उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, चितौडगढ़ प्रकोष्ठ के निरीक्षक विपिन कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक शकील अहमद खान व विष्णुदास वाहन चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।