जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई गर्वनिंग बोर्ड की बैठक

बहराइच। कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उनके द्वारा सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन योजना अन्तर्गत 2022-23 की रूपये 4.29 करोड़ की कार्य योजना सदन में उपस्थित सदस्यों की सम्मति से पारित किया गया। योजना अन्तर्गत जनपद के कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, दुग्ध विकास विभाग के अन्तर्गत कृषकों को अन्तर्राज्जीय, प्रदेश एवं जनपद के अन्दर शोध संस्थानों पर भ्रमण प्रशिक्षण, कृषकों का क्षमता विकास, महिलाओं की आय वृद्धि हेतु सीडमनी, प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, किसान मेला सहित कृषि के क्षेत्र में विकास खण्ड स्तर पर तैनात बीटीएम, एटीएम, कृषि अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के संयुक्त प्रयास के माध्यम से तकनीकी रूप से किसानों को दक्ष कराकर उनकी आय वृद्धि हेतु प्रयास किये जायेंगे।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में हरा चारा उत्पादन कर पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य एवं संवर्धन में हरा चारा (नेपियर घास) लगाने वाले तथा उत्पादन करने में अपना सहयोग देने वाले प्रगतिशील कृषक शिवशंकर सिंह, बब्बन सिंह, शंशाक सिंह, श्रीमती माया देवी सहित 12 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि द्वारा प्रस्तुत पं दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन योजना, भूमि संरक्षण में मनरेगा योजना से समस्या ग्रस्त भूमि उपचार, खेत तालाब का विस्तार, जलभराव क्षेत्र का उपचार, कृषि बानकी, पशुधन, संवर्धन तथा कच्चा एवं पक्का, मार्जिनल बांध, समतलीकरण, जल निकास नालियों का जीर्वोद्धार, फील्ड आउटलेट आदि का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने डीडी एग्री कल्चर को कृषि एवं एलाइड विभागों की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने तथा पूर्ण योजनाओं के सत्यापन आदि की कार्रवाई निर्देशानुसार टीम गठित कर कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीडी एग्री कल्चर को कृषि योजनाओं से महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर तीन दिवसीय किसान मेला आगामी नवम्बर, दिसम्बर माह में आयोजित कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सहायक निदेशक मत्स्य, रेशम, दुग्ध, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि सौरभ वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नन्दा, सीवीओ, समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी डीपीएपी, प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, शंशाक सिंह, शिव शंकर सिंह सहित कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा के कृषि वैज्ञानिक एवं जनपदीय प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।