दिव्यांग दिलीप का स्कूटी के लिए फोन पर आवेदन अंतिम तिथि पर भर दिया गया जिला कलेक्टर

अलवर। जिला कलेक्टर की फोन पर ही त्वरित मदद से थैलीसीमिया के पेशेंट दिव्यांग दिलीप का स्कूटी के लिए आवेदन अंतिम तिथि पर भर दिया गया। जिसके बाद दिलीप व उसके परिवार ने कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी एवं समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली का धन्यवाद दिया। दअरसल 20 वर्षीय दिलीप हरलानी दिव्यांग के साथ थैलीसीमिया रोग से पीड़ित है। समाज कल्याण विभाग में स्कूटी के लिए उसे आवेदन करना था। जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर थी। आवेदन के लिए तहसील से जाति प्रमाण पत्र बनाने के कारण समय लग गया। इसके बाद उनके जनाधार में तकनीकी खामी थी इस कारण वह आवेदन नही कर पा रहे थे। काफी परेशान होने के बाद भी जब काम नही हुआ तो उन्होंने कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के मीडिया सलाहकार डॉ राहुल बावलिया से संपर्क किया।उन्होंने उन्हें कलेक्टर के नम्बर उपलब्ध कराए। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर के नम्बर कॉल किया। वहां से रिटर्न्स कॉल आया और उनकी समस्या को सुनकर तुरन्त फोन पर ही जनाधार अपडेट कराया। फिर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दस्तावेज भिजवाकर उनका आवेदन कराया। जिस कारण उनका आवेदन के अंतिम दिन आवेदन हो गया।

*दोनों भाई बहन थैलीसीमिया से है पीड़ित*

दिलीप की बड़ी बहन भानुप्रिया ने बताया कि वह दो भाई बहन है और दोनों ही बचपन से थैलेसीमिया रोग से पीड़ित हैं। जिस कारण हर 15 दिन में उन्हें ब्लड चढ़ाया जाता है। इसके लिए वह कभी जयपुर तो कभी अलवर ब्लड चढ़वाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से ब्लड तो मिल जाता है लेकिन और कई परेशानियां फेस करनी पड़ती है। दोनों बहन भाई पढ़े लिख रहे हैं। पिता कन्हैयालाल मजदूरी करते है। *शिक्षक दिवस पर मिला था सम्मान*

दिलीप 12 वी कक्षा में अध्यनरत है। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उसने भाषण दिया था। जिससे सुनने के बाद वहां उपस्थित जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी, विधायक दीपचंद खैरिया और शिक्षकों ने उसे गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया था।