सीएमओ का जबाब, हम नहीं रुकवाएँगे घटिया निर्माण

  • कुसमरा पीएचसी पर मनमाने तरीके से बन रहा कोविड कक्ष
  • शिकायत पर सीएचसी प्रभारी ने किया निरीक्षण,ठेकेदार नहीं दिखा सका कागजात

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी-
सरकारी लापरवाही कहें या ठेकेदार की मनमानी कि कुसमरा में पीएचसी पर बिना विभागीय जानकारी के कोविड कक्ष का निर्माण चल रहा है। इसी प्रकार का एक कक्ष ठेकेदार ने बिना जानकारी के समान स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बनवा दिया। निर्माण में घटिया सामिग्री का प्रयोग हो रहा है।सीएमओ ने कहाकि वह घटिया निर्माण होने पर भी नहीं रुकवा सकते हैं।
आपको बता दें कि कुसमरा पीएचसी पर एक कोविड कक्ष का निर्माण किसी अज्ञात ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है।कक्ष के निर्माण में बेहद घटिया निर्माण सामिग्री का प्रयोग हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने बेहद खराब क्वालिटी की ईंटों का प्रयोग निर्माण में किया है। लोगों ने इसकी शिकायत सीएचसी प्रभारी डॉ.अजय भदौरिया से की तो वह मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने लेंटर डालने की तैयारी कर रहे मजदूरों को रोक दिया। सम्बंधित ठेकेदार से बात करने पर उसने बताया कि पीएचसी पर एक कोविड कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी द्वारा निर्माण सम्बन्धी कागजात मांगने पर ठेकेदार टालमटोल करने लगा।वहीं पिछले दिनों एक ठेकेदार द्वारा समान स्वास्थ्य उपकेंद्र पर रातों रात एक कोविड कक्ष का निर्माण सुखियों में रहा। लोगों का आरोप है कि बिना विभागीय अनुमति के निर्माण होने से पता नहीं चल पा रहा है कि निर्माण कार्य नियमानुसार हो रहा है या अवैध कब्जा किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय भदौरिया ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी सीएमओ डॉ.पीपी सिंह को दे दी है। वहीं लोगों में चर्चाएं हैं कि आखिर किसकी अनुमति से पीएचसी पर कक्ष का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की सहमति से कार्य चलने की चर्चाएं नगर में जोरों पर हैं। वहीं सीएमओ डॉ.पीपी सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश पर पीएचसी पर छह बेड, सीएचसी पर 20 बेड व जिला अस्पताल पर 32 बेड क्षमता के कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया निर्माण हम नहीं रोक सकते। शासन को जल्दी कार्य कराना है इसलिये कार्य को नहीं रोका जाएगा। ठेकेदार के पास कार्य कराने की अनुमति है एक कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य करा रही है।